कार पेड से टकराई, मां-बेटे की मौत


कार चालक गंभीर रूप से घायल, काबडौत पुल के निकट हादसा
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
दीपक वर्मा@ शामली। रविवार की तडके मेरठ-करनाल मार्ग पर वाहन को बचाने के प्रयास में कार के असंतुलित होकर पेड़ से टकरा जाने से कार सवार मां-बेटे की दुखद मौत हो गयी जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को कब्जे में लेकर घायल चालक को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी मामले की सूचना दी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और वे भी शामली पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद बुलंदशहर के डिबई के रैनपुर निवासी ऋषिपाल पुत्र रामसिंह अपनी 60 वर्षीय मां शकुंतला पत्नी रामसिंह के साथ कार में सवार होकर डिबई से मोहाली चंडीगढ जा रहे थे। कार मनीष पुत्र नंदलाल निवासी उधमसिंह कालोनी मोहाली चंडीगढ चला रहा था। रविवार की तडके जब उनकी कार शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव काबडौत पुल के निकट पहुंची तभी सामने से आ रहे एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में मनीष कार से संतुलन खो बैठा जिससे कार असंतुलित होकर सडक किनारे स्थित एक पेड से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऋषिपाल, उसकी मां शकुंतला तथा मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणांे ने मामले की जानकारी तुरंत कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा तीनों घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने ऋषिपाल व शकुंतला को मृत घोषित कर दिया गया जबकि मनीष की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए परिजनों को मामले की जानकारी दी जिससे उनमें कोहराम मच गया और वे शामली पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।