किसान आंदोलन: मानेसर से दिल्ली तक पैदल मार्च निकाला

IN8@गुरुग्राम …. किसान आंदोलन के 5वे दिन समाजसेवी विजय यादव के नेतृत्व में लोगों ने मानेसर से दिल्ली तक पैदल मार्च निकाला। विजय यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा सुनियोजित तरीके से अपने ही लोगों से घुसपैठ कराकर खालिस्तान के नारे लगवाकर किसान आंदोलन को असफल करने का प्रयास किया गया है, लेकिन सरकार को एमएसपी को कानून में शामिल कराकर ही किसान अब आंदोलन को समाप्त करेंगे। तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारा देश जय जवान, जय किसान के सिद्धांत पर चलने वाला देश है।

किसानों के हक के लिए जवान हमेशा किसानों के साथ खड़ा है एवं सरकार को किसानों की बात सुननी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पैदल मार्च के निकालने के पीछे उनका उद्देश्य हर नागरिक को जागरूक करना है। कोविड नियमों के कारण कुछ चुनिंदा लोग ही इस मार्च में शामिल हो पाए है। इसके इलावा हजारों की संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से किसान दिल्ली कूच कर रहा है। इस अवसर पर उमेद यादव, कैलाश, मोनू, कपिल आदि शामिल रहे।