एसडीएम व सीओ सिटी ने दी कडी चेतावनी
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के आर्यपुरी में भी कोरोना पाॅजिटिव के मकान के हिस्से पर बैरिकेटिंग लगाने को लेकर रविवार की रात घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। आर्यपुरी में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद जब पुलिसकर्मी बैरिकेटिंग लगाने पहुंचे तो कुछ लोगों ने अपनी ऊंची पहुंच के कारण बैरिकेटिंग को आगे खिसका दिया, इस दौरान दूसरे पक्ष ने भी अपनी ऊंची पहुंचकर का फायदा उठाते हुए बैरिकेटिंग को उसी स्थान पर लगवा दिया जिससे मौके पर हंगामा खडा हो गया। बैरिकेटिंग कभी आगे खिसका दी जाती तो कभी सही स्थान पर लगा दी जाती। हंगामा होने पर मौहल्लेवासियों ने मामले की शिकायत एसडीएम से की जिनके निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा सख्ती दिखाते हुए कोरोना संक्रमित के मकान व आसपास के हिस्से पर बैरिकेटिं लगवाई। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने भी बैरिकेटिंग को आगे या पीछे करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को एसडीएम संदीप कुमार, सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह व कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग सही स्थान पर लगायी गयी है और जो लोग सील किए गए क्षेत्र में रहते हैं, उन्हें मौहल्ले में ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। किसी को भी सील किए गए क्षेत्र से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है।