बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

  • कई दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे थे लोग

दीपक वर्मा@ शामली। कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद रविवार को हुई बारिश ने काफी हद तक लोगों को गर्मी से राहत दिला दी। हालांकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहने के चलते बाजार बंद रहे और लोग भी अपने-अपने घरों में ही रहे। सडकों पर दिखाई दे रहे इक्का दुक्का लोग बारिश का जमा लेते दिखे वहीं कई को छाता लेकर जाते देखा गया। जानकारी के अनुसार पिछले तीन-चार दिनों से भीषण गर्मी ने आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर रखा था, भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण लोगों का पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा था, लोग गर्मी में बुरी तरह मुहाल थे। एसी कूलर भी लोगों को कोई राहत नहीं दे पा रहे थे। रविवार की सुबह मौसम साफ था लेकिन अचानक आसमान में काले बादल घिर आए और थोडी ही देर बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। काफी देर तक हुई बारिश के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को भी काफी हद तब गर्मी से राहत मिल गयी। हालांकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बाजार बंद रहे और लोग भी अपने-अपने घरों में ही मौजूद रहे। सडकांे पर दिखाई दे रहे इक्का दुक्का लोग बारिश का मजा लेते दिखे, वहीं कई को छाता लगाकर जाते देखा गया। बारिश के कारण कई स्थानों पर फिसलन भी पैदा हो गयी। यह बारिश फसलों के लिए भी लाभदायक मानी जा रही है। हालांकि तेज बारिश न होने से लोगों में मायूसी भी दिखाई दी।