माजरा रोड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर लोगों में हडकंप
सुभाष चैंक पर बर्तन व्यापारी की पत्नी है कोरोना पाॅजिटिव
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के सुभाष चैंक पर बर्तन व्यापारी की पत्नी के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने माजरा रोड पर रहने वाले महिला के रिश्तेदारों के सैंपल लेकर उन्हें झिंझाना के कोविड अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया है, इनमें एक महिला, एक पुरुष व तीन बच्चे भी शामिल हैं। माजरा रोड से परिवार को क्वारंटीन किए जाने से लोगों में हडकंप मच गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर के सुभाष चैंक निवासी बर्तन व्यापारी की पत्नी के कोरोना पाॅजिटिव निकलने के बाद हडकंप मच गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराते हुए परिवार को भी क्वारंटीन करते हुए उनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए थे। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने माजरा रोड पर रहने वाले महिला के रिश्तेदारों के भी सैंपल लेकर उन्हें झिंझाना के कोविड अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया है, इनमें एक महिला, एक पुरुष व तीन बच्चे शामिल हैं। सोमवार को जैसे ही स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लोगों में हडकंप मच गया। डर के चलते लोगों ने अपनी दुकानें तक बंद कर दी। कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जो महिला कोरोना पाॅजिटिव निकली है, वह करीब एक सप्ताह तक इन लोगों के साथ रहकर गयी है जिससे उक्त लोगों में भी कोरोना संक्रमण की आशंका है, यदि उनमें कोरोना मिल गया तो माजरा रोड का काफी बडा हिस्सा सील हो सकता है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पडेगा।
दूसरी ओर सुभाष चैंक स्थित हाॅट स्पाॅट पर सोमवार को भी पुलिस कर्मियों की तैनात रही। पूरे हिस्से को बैरिकेटिंग से सील किया गया है, किसी भी दुकानदार को अपनी दुकान खोलने की अनुमति नहीं है। वहीं विवेक विहार में बनाए गए हाॅट स्पाॅट पर भी रविवार को पुलिसकर्मियों का कडा पहरा रहा। हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा प्रारंभ की गयी है। रविवार को डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल ने भी सुभाष चैंक हाॅट स्पाट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।