प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते कचहरी में एक के बाद एक करके कोर्ट के दो क्लर्क ओर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज तक कोर्ट बंद रहेंगी। आठ जुलाई को कोर्ट खुलेंगी। इस मामले की पुष्टि होने के बाद जिला जज के आदेश पर सोमवार और मंगलवार तक के लिए कचहरी और कोर्ट परिसर सील कर दिया गया हैं। कोर्ट और कचहरी परिसर में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामलों की बढ़ती संख्या की वजह से न्यायिक अधिकारी और वकील टेंशन में है। वकीलों का कहना है कि कोर्ट की कुछ दिन के लिए छुट्टी कर देनी चाहिए,ताकि कोरोना के मामलों पर अंकुश लग सके। रविवार को सीबीआई कोर्ट के पेशकार और एडीजे कोर्ट के पेशकार के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद से कोर्ट और कचहरी परिसर में दहशत का माहौल है। जिला जज ने दो क्लर्क के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोर्ट और कचहरी परिसर को सील किए जाने के आदेश के साथ ही जिला प्रशासन और नगर निगम को कोर्ट और कचहरी कैंपस में सैनिटाइज कराए जाने के लिए आदेशित किया है। बार एसोसिएशन के सचिव विजय गौड़ ने बताया कि कोर्ट कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से वकील कोर्ट में जाने से घबराने लगे हैं। उन्हें डर सताने लगा है कि कहीं वह भी कोरोना संक्रमित ना हो जाए। उन्होंने कोर्ट प्रशासन और वकीलों से अपील की है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
Post Views: 367