- तमंचा, कारतूस, चाकू व चोरी की बाइक बरामद
दीपक वर्मा@चैसाना। बुधवार की सुबह गांव खोडसमा के जंगलों में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में टीम ने दो बदमाशांे को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चाकू व चोरी की बाइक भी बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर जनपद पुलिस अपराधियों की तलाश में अभियान चला रही है। बुधवार को चैसाना पुलिस गांव सकौती में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर बाइक छोडकर भागने लगे। पुलिस ने जब युवकों का पीछा किया तो वे खोडसमा के जंगल में जा घुसे। पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू व चोरी की बाइक भी बरामद की है। पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम सफराज पुत्र खुर्शीद निवासी घाटमपुर जनपद सहारनपुर व मौ. शाहनवाज पुत्र अब्बल हसन निवासी मैनपुरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर बताए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बाइक भी बरामद कर ली है। चैकी प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।