प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। देश के हालात जब प्रतिकूल हों तो हर आम ओ खास की जिम्मेदारी बनती है कि इसे अनुकूल बनाने में अपने स्तर से जो बन पड़े, करें। लॉकडाउन में लोग घर बैठ चुके है। ऐसे में रोज कमाने और खाने वाले गरीब लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई। जिस कारण गरीब परिवार घर में शादी का खर्च उठाने में असमर्थ है। लेकिन इस बीच सामाजिक संस्था सोशल चौकीदार गरीबों की मदद के लिए किसी मसीहा से कम नही है। जो निरंतर गरीबों की मदद के लिए हर कदम पर खड़ी है। सामाजिक संस्था सोशल चौकीदार ने एक ओर गरीब कन्या की शादी के लिए आर्थिक मदद की है। संस्था के संस्थापक के.के शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर-42 ग्राम बम्हैटा निवासी पायल की शादी होनी है। इसकी जानकारी मिलने पर संस्था की तरफ से कुछ नगदी व भोजन सामग्री की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने बताया कि संस्था से जुड़े सभी सदस्य अलग-अलग स्थानों पर रहकर गरीब परिवारों की तलाश करते रहते हैं। बाद में संबंधित परिवार की आवश्यकता के अनुसार मदद की जाती है। यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। किसी भी गरीब कन्या की शादी में सहयोग करने को वह हमेशा तैयार हैं। उन्होने बताया कि संस्था सोशल चौकीदार के माध्यम से गरीब और असहाय परिवार की लड़कियों की मदद की मुहिम चलाई है। संस्था से जुड़े लोग अलग-अलग स्थानों पर रहकर गरीब परिवारों की तलाश करते हैं और जिसको जैसी मदद चाहिए होती है, उसी प्रकार की मदद संस्था कर रही है। कोई बीमार है, कोई भूखा है, किसी की बेटी की शादी है, हर एक की बिना जातिवाद एवं बिना स्वार्थ के मदद की जा रही है। केके शर्मा ने कहा कि संस्था की ओर से अन्य तरीके के भी समाज सेवा की जा रही हैं। इसी प्रकार आगे भी समाज की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अगर कोई गरीब परिवार की बेटी की शादी है तो मुझे अवगत करा सकते हैं, ताकि मैं आपके साथ और शादी में खड़ा रह सकूं। बता दें कि के.के शर्मा ने लॉक डाउन की अवधि में लगातार अपने खर्च से लाखों लोगों को भोजन एवं राशन के पैकेट वितरित किए, जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। वह पिछले कई सालों से बिना किसी स्वार्थ के गरीबों की मदद करते आ रहे है।
Related Posts
गन्ने की फसल के बीच में कच्ची शराब बनाने के धंधे का भंडाफोड़
प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। आबकारी विभाग ने हिंडन खादर के जंगल में गन्ने की फसल के बीच में कच्ची शराब…
आजादी का अमृत महोत्सव: राइस इन उत्तर प्रदेश के दूसरे दिन हजारों छात्रों ने लिया भाग
संवाददाता @ गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रोड स्थित डीपीएस एचआरआईटी संस्थान में राइस इन उत्तर प्रदेश एग्जिबिशन में लगातार दूसरे दिन भी…
लोनी विधानसभा क्षेत्र में सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट सेवा की दिशा में एक ओर कदम
In8@ Loni। आज लोनी विधानसभा क्षेत्र के राम विहार बंथला में सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का…