एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी एवं तंमचे के बल पर राहगीरो से करते थे लूटपाट

-चोरी की बाइक-स्कूटी व लूट के मोबाइल समेत चार बदमाश गिरफ्तार

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी एवं तंमचे के बल पर राहगीरो से लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से चोरी की बाइक, स्कूटी व मोबाइल बरामद किया गया। सीओ साहिबाबाद डॉ केशव कुमार ने बताया कि देर रात साहिबाबाद थाना प्रभारी अनिल शाही एसआई नरेन्द्र कुमार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान हुंडई कट शिव चौक के पास से वाहन चोरी एवं छिनैती की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे रविन्द्र उर्फ गब्बर पुत्र महीपाल निवासी उत्तरांचल बिहार बेहटा हाजीपुर लोनी बोर्डर, दानिश पुत्र निजामुद्दीन निवासी गिरी मार्केट डाबर ताला लोनी बोर्डर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी लूट के 1500 रूपए बरामद किया गया। इसके अलावा इनकी निशानदेही पर दो एसएम वल्र्ड मॉल से अन्य स्कूटी व दो बाइक बरामद किया गया। सीओ ने बताया आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व लाजपतनगर के एक ऑफिस में कार्यरत व्यक्ति से 20 हजार रूपए व मोबाइल लूट व अर्थला के पास ऑटो में बैठी एक लड़की से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना में प्रयुक्त बरामद स्कूटी घंटाघर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की है। बरामद अन्य बाइक व स्कूटी दिल्ली क्षेत्र से चोरी की थी। थाना प्रभारी अनिल शाही ने बताया आरोपित वाहन चोरी कर लॉक डाउन में बंद पड़े एसएम मॉल में खड़ा कर देते थे। इनके निशाने पर मेट्रो स्टेशन, पार्क के आसपास व एंकात जंगह पर फोन पर बात करते जा रहे राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे। दो साहिबाबाद एवं घटांंघर कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट व चोरी का खुलासा हुुआ है। जिनके खिलाफ साहिबाबाद, घंटाघर कोतवाली, मुरादनगर, लोनी बोर्डर, दिल्ली में 12-12 मुकदमे चोरी व लूट के दर्ज है। इसके अलावा कान्हा कॉम्पलैैक्स के पास लूट की फिराक में घूम रहे रियासत पुत्र शराफत निवासी जयपाल चौक शहीदनगर, रियाजुद्दीन पुत्र इलियास निवासी कबीरनगर वेलकम दिल्ली को गिरफ्तार किया। जिनके पास से लूट के दो मोबाइल, तंमचा बरामद किया गया। थाना प्रभारी अनिल शाही ने बताया कि आरोपित रात के अंधेरे में तंमचे के बल पर राहगीरो से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। रियासत के खिलाफ साहिबाबाद थाने में दो एवं रियाजुद्दीन के खिलाफ साहिबाबाद व दिल्ली थाने में चार मुकदमे दर्ज है।