डीएम ने दिए नगर क्षेत्र को सील करने के निर्देश

सुरेन्द्र भाटी @ गुलावठी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुलावठी कस्बे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूरे गुलावठी नगर क्षेत्र को सील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्बे के कंटेन्मेंट जोन के मोहल्ला पीर खां आदि हॉट स्पॉट एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाए और लोगों को आपस में मिलने न दिया जाए। हॉट स्पॉट क्षेत्र के अंदर से कोई भी व्यक्ति बाहर एवं बाहर से कोई अंदर ने आये। उन्होंने कहा कि कस्बे में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों की वीडियोग्राफी करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई एफआईआर के बारे में एनाउंसमेंट किया जाए जिससे अन्य लोग सबक ले सके। नगर पालिका की ओर से कस्बे में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं कोरोना संक्रमण से बचाव लिए जाने के लिए सावधानी बरतने के लिए निरंतर एनाउंसमेंट कराया जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि हॉट स्पॉट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए ठेले वालों को बताया जाए की हॉट स्पॉट एरिया में सब्जी, फल, दूध अन्य आवश्यक वस्तुओं को दूर से ही दिया जाए। किसी भी प्रकार से लोगों के कॉन्टेक्ट में न आये। साथ ही हॉट स्पॉट क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में भी आवश्यक जानकारी हासिल की। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर डॉ0 सदानन्द गुप्ता, सीओ गोपाल चौधरी सहित, थाना प्रभारी सचिन मलिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।