गांगुली को रोहित और विराट पर भरोसा: BCCI अध्यक्ष

IPLके 15 वें सीजन में भारतीय टीम के टॉप स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है। इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रहा है। इस बीच इन दोनों बल्लेबाजों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का साथ मिला है। गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं विराट कोहली या रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। दोनों बड़े खिलाड़ी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि कोहली जल्द ही फॉर्म में आ जाएंगे और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनका टीम में चुना जाना भी तय है।’

उमरान के टीम इंडिया में चुने जाने के दिए संकेत
वहीं, गांगुली ने मौजूदा सीजन में सबसे तेज गेंद डालने वाले हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम इंडिया में चुने जाने को लेकर भी संकेत दिए हैं। उमरान 12 मैच में 18 विकेट ले चुके हैं। गांगुली ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए अगर उमरान टीम में चुने जाते हैं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।’

विराट ने एक मैच में बनाई हाफ सेंचुरी
कोहली इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने 13 मैचों में 19.67 की औसत और 113.46 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 236 रन बनाए हैं। तीन बार वह डक पर भी आउट हुए हैं। कोहली ने मौजूदा सीजन में एक ही हाफ सेंचुरी बनाई है। IPLकरियर का यह दूसरा मौका है जब उन्होंने 20 के कम औसत से रन बनाए हैं। इससे पहले उन्होंने 2008 में अपने डेब्यू IPL में 15 की औसत से रन बनाए थे।

पिछले मैच में कोहली पंजाब के खिलाफ 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 210 रनों का विशाल स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के समक्ष रखा था। कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी। उन्हें पारी के चौथे ओवर में कागिसो राबाडा ने आउट किया था। बेंगलुरु को 54 रन से हार का सामना करना पड़ा।