सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज गुरुवार को अनूप शहर क्षेत्र के गांव गंगेरा में प्रधान गुड्डी देवी व सहायक विकास अधिकारी की अधिकारी की उपस्थिति मे निगरानी समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगरानी समिति की सक्रिय करना, कोरोनावायरस से बचने के तरीके से आम जनमानस को अवगत कराना।
अधिक संख्या में भीड़ एकत्र ना होने देना, कोरोना वैक्सीन से शेष बचे लोगों को शीघ्र से शीघ्र वैक्सीन लगवाना, फेस मास्क का अधिकतम प्रयोग करना, हाथों को सैनिटाइज करना, अथवा जल्दी-जल्दी साबुन से धोना, आपसी दूरी बनाए रखना, प्रचार प्रसार लाउडस्पीकर से कराए जाने पर भी विचार किया गया।
बाहर से आये लोगो विशेषकर दिल्ली, मुंबई से आने वाले व्यक्तियों को सतर्कता बरतने संबंधी जानकारी दी गई। समिति के सदस्यों को करोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के लेकर प्रचार के विषय में बताया गया। बैठक में उपस्थित निगरानी समिति सदस्य से अपील की गई कि ग्राम में कोरोना से संबंधित यदि कोई मिलता है तो उसकी सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को दी जाए।