गौकशी एवं मुठभेड़ की घटना में वांछित 25,000 रुपये का एक पुरस्कार घोषित अपराधी उस्मान उर्फ बल्लू अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर प्रातः थाना गुलावठी पुलिस द्वारा अभिसूचना के आधार पर सैदपुर रोड़ फ्लाईओवर के पास से गौकशी एवं मुठभेड़ की घटना में वांछित 25,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी उस्मान उर्फ बल्लू को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उस्मान उर्फ बल्लू शातिर किस्म का कुख्यात गोकश/बदमाश है|

जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 14/15.03.22 की रात्रि में थाना गुलावठी क्षेत्र ग्राम हुसैनपुर के जंगल में गोकशी की घटना की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर उस्मान उर्फ बल्लू थाना गुलावठी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया था तथा उसका साथी 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी चांद को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया था।

उक्त संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं-87/22 धारा 307 भादवि(पुलिस मुठभेड़) व मुअसं-88/22 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 पंजीकृत है। इन दोनों अभियोग में अभियुक्त उस्मान उर्फ बल्लू फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रूपये का पुरस्कार है। अभियुक्त उस्मान उर्फ बल्लू के विरूद्ध थाना गुलावठी पर गोकशी, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराधों के 07 अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

  1. उस्मान उर्फ बल्लू पुत्र असलम निवासी मौ0 पीर खां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर।
    बरामदगी-
    1- एक तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस।