सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर थाना चोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत गागरोल ग्राम पंचायत में तीन गांव आते है नगला वंसी, गैंगरोल,व नगला इलाहाबाद जो साफ-सफाई को लेकर तीनों गांव तरस रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की गलियों में कोई साफ सफाई नहीं की जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि हमने सफाई को लेकर ग्राम सुनील प्रधान से कई बार कहा लेकिन ग्राम प्रधान ने गांव की सफाई को लेकर कोई कदम नहीं उठाया कोई सफाई नहीं कराई तो मजबूरन गांव के लोगों ने अपने आप ही गांव में साफ सफाई कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान का तीनों गांव में साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं है। जबकि रक्षाबंधन और 15 अगस्त आने वाले हैं जो कि साफ-सफाई पर प्रधान को पूरा ध्यान देना चाहिए लेकिन ग्राम प्रधान का साफ सफाई की तरफ जरा भी ध्यान नहीं है।
इस मामले में ग्राम प्रधान सुनील से बात की गई तो प्रधान का कहना है कि मुख्यमंत्री जी के आदेश अनुसार पहले सारे कर्मचारी कावड़ यात्रा में लगा दिए गए अब 15 अगस्त की तैयारियों में हर घर तिरंगा अभियान में लगे हुए हैं। इसलिए गांवो की सफाई के लिए हमारे पास कोई सफाई कर्मचारी उपलब्ध नहीं है इसलिए गांवो में सफाई नहीं कराई जा सकती है। ग्राम प्रधान का कहना है कि अगर सफाई कर्मचारी नहीं है सफाई नहीं हो पा रही है तो ग्रामीण खुद सफाई कर सकते हैं।