गर्लफ्रेंड के शौक-पुरानी कार खरीदने को रची झूठी कहानी
विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। गर्लफ्रेंड के शौक पूरा, पुरानी कार खरीदने के लिए घरवालों से दो लाख रुपए ऐंठने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रचकर झूठी कहानी बनाने वाले दो आरोपी को खोड़ा पुलिस, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस घटना के संज्ञान में आने के बाद एसपी सिटी अभिषेक वर्मा की निगरानी में घटना का खुलासा और बरामदगी के लिए इंदिरापुरम सीओ अंशु जैन के नेतृत्व में खोड़ा थाना पुलिस,स्वॉट और सर्विलांस की पांच टीमें लगाई गई। फिरौती मांगने के लिए आए कॉल के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया।
युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ महंगे शौक पूरे करने और सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए अपने अपहरण की झूठी साजिश रचकर दो लाख की फिरौती के लिए परिजनों को कॉल किया था। इंदिरापुरम सीओ अंशु जैन ने बताया कि सोमवार देर रात खोड़ा के प्रगति विहार निवासी युवक आकाश का अपहरण कर 2 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने के संबंध में सूचना मिली थी।
पुलिस ने आकाश की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर खोड़ा के कार्यवाहक थाना प्रभारी नीरज कुमार,क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय पांडे एवं सर्विलांस सेल प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए अपहरण की साजिश रचने वाले आकाश पुत्र नगर सिंह निवासी गली नंबर-4 प्रगति विहार खोड़ा और अंकित पुत्र संजय कुमार निवासी प्रगति विहार खोड़ा को नोएडा सेक्टर-22 स्थित ओयो होटल से गिरफ्तार किया गया।
इनका साथी करन उर्फ डॉन मौके से फरार हो गया। सीओ ने बताया कि अपहरण की सूचना पर खोड़ा थाने में आईपीसी की धारा-364ए,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में साक्ष्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और तथ्यों के आधार मोबाइल नंबर ट्रेस कर साजिश करने की बात सामने आई। आकाश ने खुद ही अपने दो दोस्तों अंकित और करण के साथ मिलकर अपहरण कर फिरौती मांगे जाने की साजिश रची थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया है। आकाश उसकी मां और अंकित तीनों नोएडा सेक्टर-10 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं।
जबकि करन मजदूरी करता है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। खोड़ा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आकाश अपनी मां के साथ कंपनी जाता था। उस दिन वह पहले ही निकल गया और कुछ देर मेंआने की बात कही। लेकिन वह घर नहीं आया। रात में करीब 11 बजे एक नंबर से कॉल कर मां से अपहरण के बाद 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी। मां ने पुलिस को सूचना दी।सर्विलांस की मदद से जांच की गई तो पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। तीनों आरोपियों ने नोएडा के एक ओयो होटल में कमरा लिया हुआ था। महंगे शौक पूरे करने और सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए अपहरण कर फिरौती की झूठी साजिश रची थी। वहीं,इनके साथी को गिरफ्तार करने को पुलिस टीम लगाई गई हैं।