जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मी राज सिंह का लोगों द्वारा किया गया भव्य स्वागत

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर आज अल्पसंख्यकमोर्चा के ज़िला अध्यक्ष तनवीर चौहान के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सिकन्द्राबाद विधानसभा के मुस्लिम गांव चन्दपुरा, आसिफाबाद , खुशहालपुर ,मे मोर्चे द्वारा जनसम्पर्क कार्यक्रम रखा गया|

कार्यक्रम के मुख्यतिथि भाजपा प्रत्याशी बड़े भाई लक्ष्मीराज सिंह के लिये भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बुलन्दशहर द्वारा जादा से जादा मतों से विजय बनाने के लिए जनता से वोट की अपील कर सरकार की सभी यूजनाओ को जनता के बीच रखी इस शुभ अवसर पर बड़े भाई नदीम अख़्तर , उपाध्यक्ष क़दीम आलम , उपाध्यक्ष सवी सिंह ,जिलाध्यक्षतनवीर_चौहान ज़िला उपाध्यक्ष रिहाना परवीन जी , उपाध्यक्ष आशु ,अमन जैन , मयंक , कुलजीत सिदक , हनी , आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।