सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : जहांगीराबाद में दिन प्रतिदिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिले भर में कोरोना मरीजो की संख्या के आंकड़े बढ़ते जा रहे है जिसकी रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण जिले भर में शोशल डिस्टेंटिंग के साथ मास्क के प्रयोग को नियमित रूप से लगाना अनिवार्य कर दिया है|
जिसे लेकर नगर की जनता को सचेत कराते हुए आज से मास्क अभियान की शुरुआत कर दी गयी है जिसमे समाचार लिखे जाने तक लगभग 25 बिना मास्क घूमने बाले व्यक्तियों के चालान काट दिए गए है कोतवाली निरीक्षक राजीव कुमार, ने समस्त नगर वासियो से अनुरोध किया है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे|
किसी जरूरी काम से ही घर से बाहर जाए बाजार में भीड़ भाड़ बाले स्थानों से बचे कोविड़-19 के नियमो का पालन करे अपने साथ दुसरो का भी ख्याल रखे ।