जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों पर एक कर्मचारी ने बाबुओ के ट्रांसफर पोस्टिंग में लगाया रिश्वत लेने का आरोप


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने बाबुओं की ट्रांसफर पोस्टिंग और पटल परिवर्तन में रिश्वत का आरोप लगाया है साथ ही काम ना होने पर और रिश्वत के पैसे वापस मांगने पर अपने सहयोगी कर्मचारियों पर मारपीट कर अभद्रता का आरोप लगाया है कथित पीड़ित कर्मचारी ने एसएसपी और डीएम को रजिस्ट्री के पत्र भेज दोनो कर्मचारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है साथ ही मुकदमा दर्ज न करने पर कोर्ट की शरण मैं जाने की बात कही है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैनात कर्मचारी सुरेंद्र जो अपने आपको कई बीमारियों से ग्रस्त बता रहा है अभी हाल ही में हुए कलेक्ट्रेट में लगभग 45 कर्मचारियों के पटल परिवर्तन के मामले में सुरेंद्र का भी ट्रांसफर बुलंदशहर तहसील में हो गया था लेकिन उसने अपनी पीड़ा बताते हुए ट्रांसफर को कलेक्ट्रेट में ही करने की बात अधिकारिओ से कही जिस पर बीच के कर्मचारियों से ट्रांसफर की बात कही तो उसकी पोस्टिंग कलेक्ट्रेट में ही ऐसे स्थान पर कर दी गई जहां कोई कार्य नहीं था, सुरेंद्र का कहना है इसने 50 हज़ार रुपये नकद दिये और अपने पैसे वापस मांगे तो आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की जाति सूचक शब्द बोले और इसको भगा दिया और पैसे नहीं दिए पीड़ित ने अपनी शिकायत जिलाधिकारी और एसएसपी से रजिस्ट्री से कर दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।