जिला प्रदर्शनी में पावर हाउस क्लासिक ओपन नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग मैन एंड वूमेन चैंपियनशिप हुई संपन्न

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर मंगलवार की शाम जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी कि निकुंज हॉल में पावर हाउस क्लासिक ओपन नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग मेन एंड वूमेन चैंपियनशिप कार्यक्रम का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश डिप्टी कलेक्टर हसन अब्बास नकवी जेल अधीक्षक राजीव जयसवाल चंद्र भूषण मित्तल पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद चौधरी मुकीम आजाद आयोजक पंकज अग्रवाल परवेज अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में लगभग ढाई सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया बॉडी बिल्डिंग प्रोग्राम में दिल्ली हरियाणा पंजाब यूपी राजस्थान महाराष्ट्र से आए हुए खिलाड़ियों ने भाग लिया सभी ने अपने ग्रुप में गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल ब्राउन मेडल जीत कर बाजी मारी ओवरऑल चैंपियन हरमीत सिंह दिल्ली के बने अपर जिला अधिकारी प्रशांत कुमार विवेक कुमार मिश्र के द्वारा 21000 रूपये कैस एलईडी इनाम के रूप मेंदिलाई गई|

फिटनेस चैंपियन ओवरऑल रितिक चौधरी दिल्ली के बने 11000 कैश फ्रीज मिली वूमेन फिटनेस चैंपियनशिप में शालिनी कश्यप चैंपियन बनी इन्हें 11000 रूपये केस वाशिंग मशीन मिली इस प्रोग्राम में हजारों दर्शकों ने इस प्रोग्राम का आनंद लिया|

इसमें उपस्थित रहे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ महामंत्री संजय गोयल, सचिव माजिद गाजी, मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, मुकेश लोर, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ठाकुर विजय राघव।

सुनील कुमार, मनोज शर्मा, डॉ एस आलम, मुकुल शर्मा, अली भाई, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी, शैलेंद्र कुमार, दीपक गोयल, आशु अंसारी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद त्रिवेदी, जिला मंत्री कमल मकवाना,आदि सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।