सुरेन्द्र भाटी @ बुलन्दशहर: जनपद के नोडल अधिकारी आवास आयुक्त उ0प्र0 शासन अजय चौहान ने जनपद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के दृष्टिगत आवास विकास कॉलोनी के विभिन्न वार्डो, देवीपुरा हरिश्चन्द्र नगर में दो दर्जन से अधिक घरों का स्थलीय निरीक्षण कर सर्विलांस टीम द्वारा घर-घर किये गए सर्वे का क्रॉस चेक किया और संबंधित परिवार के सदस्यों से सर्वे के बारे में विस्तार से पूछा कालोनी के जो लोग बिना मास्क के निकल रहे थे उनसे मास्क लगाने की अपील करते हुए दुकानदारों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही कार्य करने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी ने जिन घरों पर क्रॉस चेक किया उन सभी से बचाव के उपाय और शुगर तथा बीपी के मरीजों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नालियों की साफ-सफाई तथा झाड़ियों को हटवाकर व्यवस्थित ढंग से सफाई कराने के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, ईओ नगर पालिका उपस्थित रहे।