किसानों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करें अधिकारी-डीएम
दीपक वर्मा@ शामली : डीएम जसजीत कौर ने टिड्डी दल के फसलों पर आक्रमण की आशंका को देखते हुए अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे किसानों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करें तथा स्वयं भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम प्रधानों के माध्यम से गांव-गांव जाकर टिड्डी दल के बारे में प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम जसजीत कौर ने टिड्डी दल के फसलों पर आक्रमण के संबंध में अधिकारियों की मीटिंग ली। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से टिड्डी दल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए दल के जीवन चक्र, उसकी उत्पत्ति, उससे होने वाले नुकसान और हमले को नियंत्रित एवं निवारण हेतु रसायनों के संबंध में भी बताया। उन्होंने बताया कि करोडों की संख्या में टिड्डियों का झुंड फसलों पर हमला कर उन्हें भारी नुकसान पहुंचाता है, इससे बचाव एवं राहत हेतु रासायनिक उपयोगों के साथ-साथ अन्य बचाव जैसे चिडिया, बंदर को भगाने के लिए प्रयोग होने वाले तरीकों, शाम को टीन व ढोल नगाडे बजाकर व पटाखे फोडकर इस दल को भगाने का प्रयास करें। हालांकि शामली जिले में अभी इस दल का आगमन नहीं हुआ है। इस मौके पर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को जागरूक करें तथा स्वयं भी क्षेत्र में भ्रमणशील रहें, साथ ही उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से गांव-गांव टिड्डी दल के बारे में प्रचार प्रसार एवं जिला उद्यान अधिकारी के प्रतिनिधि को बागवानी के किसानों को भी जागरूक करें। डीएम ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को भी फायर ब्रिगेड की गाडियां व टैªैक्टर माउंटेंड स्प्रे तैयार रखने के निर्देश दिए ताकि समय पर उसकी आवश्यकता पडने पर प्रयोग किया जा सके। इस अवसर पर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, कृषि उप निदेशक शिवकुमार केसरी आदि भी मौजूद थे।