संवाददाता@ गाजियाबाद। टोल टैक्स चोरी करने के लिए व्यावसायिक कार में निजी कार का फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले आरोपित इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी कार बरामद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया है कि सोमवार रात चेकिंग के दौरान इंदिरापुरम थाना पुलिस ने अभय खंड से फर्जी नंबर प्लेट लगी वैगनआर कार के साथ एक शातिर बदमाश रंजीत निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि टोल टैक्स चोरी करने के लिए उसने व्यावसायिक कार में निजी कार का फर्जी नंबर प्लेट लगाया है। इससे उसे दिल्ली आने-जाने पर टोल नहीं देना पड़ता है। अब तक वह हजारों रुपये का टोल टैक्स चोरी कर चुका है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया है कि आरोपित की व्यावसायिक कार का नंबर यूपी 14 डीटी 1861 है। फर्जीवाड़ा करके उसने उसे निजी कार का नंबर प्लेट बना दिया। इसके लिए यूपी 14 डीटी 1861 को बदलकर यूपी 14 एबी 1861 कर दिया। व्यावसायिक वाहनों के नंबर में टी रहता है। बड़ी चालकी से उसे बदलकर टोल टैक्स चोरी करता रहा। नंबर प्लेट के नंबर में मामूली बदलाव होने के कारण बचता रहा, लेकिन सोमवार को आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। सोमवार रात में अग्रसेन चौक वसुंधरा से करन उर्फ दुर्गा निवासी वसुंधरा सेक्टर-आठ झुग्गी झोपड़ी को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से तमंचा व दो जिंदा कारतूस मिला है। पूछताछ में उसने बताया है कि पूर्व में उसने इंदिरापुरम में लूट की थी। लूट के इरादे से वह घूम रहा था।
Related Posts
गांवों में नकली शराब बेचने वालों प्रधान व चौकीदार देंगे पहरा
-ग्राम प्रधानों एवं चौकीदारों को आबकारी विभाग ने दी टोल फ्री नंबर, कंट्रोल रूम का नंबर की जानकारी गाजियाबाद। जनपद…
आबकारी विभाग की दबिश में खुला न्यू राजू होटल का राज, ग्राहकों को पिला रहा था दिल्ली की शराब
गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने होटल मैनेजर…
एक साल से चल रहें सेक्स रैकेट का भांडाफोड़
-8 युवती, 7 युवक समेत 15 गिरफ्तार -ऑन डिमांड़ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से होती थी सप्लाई -पुलिस की कार्रवाई पर…