संवाददाता@ गाजियाबाद। टोल टैक्स चोरी करने के लिए व्यावसायिक कार में निजी कार का फर्जी नंबर प्लेट लगाने वाले आरोपित इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी कार बरामद हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया है कि सोमवार रात चेकिंग के दौरान इंदिरापुरम थाना पुलिस ने अभय खंड से फर्जी नंबर प्लेट लगी वैगनआर कार के साथ एक शातिर बदमाश रंजीत निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि टोल टैक्स चोरी करने के लिए उसने व्यावसायिक कार में निजी कार का फर्जी नंबर प्लेट लगाया है। इससे उसे दिल्ली आने-जाने पर टोल नहीं देना पड़ता है। अब तक वह हजारों रुपये का टोल टैक्स चोरी कर चुका है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया है कि आरोपित की व्यावसायिक कार का नंबर यूपी 14 डीटी 1861 है। फर्जीवाड़ा करके उसने उसे निजी कार का नंबर प्लेट बना दिया। इसके लिए यूपी 14 डीटी 1861 को बदलकर यूपी 14 एबी 1861 कर दिया। व्यावसायिक वाहनों के नंबर में टी रहता है। बड़ी चालकी से उसे बदलकर टोल टैक्स चोरी करता रहा। नंबर प्लेट के नंबर में मामूली बदलाव होने के कारण बचता रहा, लेकिन सोमवार को आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। सोमवार रात में अग्रसेन चौक वसुंधरा से करन उर्फ दुर्गा निवासी वसुंधरा सेक्टर-आठ झुग्गी झोपड़ी को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से तमंचा व दो जिंदा कारतूस मिला है। पूछताछ में उसने बताया है कि पूर्व में उसने इंदिरापुरम में लूट की थी। लूट के इरादे से वह घूम रहा था।
Related Posts

कड़ी मेहनत से ही खुलता है उज्जवल भविष्य का रास्ता : वीके सिंह
बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए वृहद रोजगार मेला संपन्न, 837 प्रशिक्षार्थियों हुए चयनित प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों…

ऑन डिमांड सात मिनट में लग्जरी कारों की करते थे चोरी
गिरोह का सरगना 25 हजार इनामी समेत चार वाहन चोर गिरफ्तार सौ से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को दे…

महिलाओं की सुरक्षा के साथ क्राइम स्पॉट पर बढ़ाएंगे गश्त: एसपी सिटी
विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता के साथ क्राइम स्पॉट पर गश्त बढ़ाने के लिए चेकिंग बढाई जाएगी।…