IN8@गुरुग्राम….भोंडसी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जब कादरपुर निवासी सरजीत के ट्रेक्टर-जेसीबी मकान में लेवल करने के लिए मिट्टी डाल रहे थे, तभी मंजीत व उसका भाई अपने क्रैशर खराब होने की बात को लेकर झगड़ा करने लगे। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मंजीत ने पिस्टल निकालकर सरजीत को चार गोलियां मारी। हालांकि गोलियां कूल्हे, कंधे व पैरों में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, सबसे गंभीर मामला ये रहा कि गोली लगने के बाद जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, तब तक करीब 20 मिनट वहीं पर घायल तड़पता रहा। इस दौरान उसे किसी ने पानी तक नहीं पिलाया। बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल में एडमिट कराया।
सरजीत निवासी कादरपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसने टैक्ट्रर व जेसीबी ले रखी हैं। जिससे वह मकान प्लाटों में मिट्टी डालने व लेवल करने का काम करता है। मंगलवार की सुबह वह अपने टैक्ट्ररों से सतीश के प्लाट में पांच टैक्ट्रर मिट्टी डाली थी।
जब वह अपने पिता प्रकाश चन्द्र अपनी गाड़ी से सोहना जा रहे थे तो पिता की लाईसैसी पिस्टल गाड़ी में रखी थी। पिता को फैन्ड्रस कालोनी के गेट सोहना रोड पर छोड़कर पीछे से आ रही जेसीबी को लेकर सतीश के प्लाट पर पहुंचकर मिट्टी का लेवल कराने लगा। उस समय सतीश भी वहीं था। उसी समय मंजीत व उसका भाई मौका पर आ गए और बोले की मशीन बंद करो, हमारा क्रैशर खराब हो रहा है। इस पर सतीश बोला कि हम पीछे से लेवल करा रहे हैं। आपका क्रैशर खराब नहीं होगा, तो इसी बात को लेकर सतीश और मन्जीत व उसके भाई की आपस मे गाली गलोच होने लगी और मनजीत ने कहा कि जेसीबी बाहर निकाल।
इस पर सरजीत ने कहा कि निकालता हूं। इतने में मंजीत ने पकड़ लिया और दूसरा व्यक्ति सरजीत को थप्पड़ मारने लगा। फिर मनजीत ने अपने भाई से कहा कि गाड़ी से पिस्टल निकाल कर लेकर आ। तभी मनजीत का भाई पिस्टल लाया और मनजीत को दे दी। मनजीत ने सरजीत पर सीधा फायर कर दिया जो पहली गोली उसे कुल्हे पर लगी, दूसरी गोली बाऐ घुटने से थोड़ा उपर लगी व तीसरी गोली उसके बाऐ पैर की साईड मे लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया।