मास्क न लगाने वालों के अभियान जारी
दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएम द्वारा जारी गाइडलाइन में मुंह पर मास्क व बाइक पर हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के खिलाफ जिलेभर में पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने शहर में बिना मास्क व बिना हेलमेट के घूम रहे बाइक सवारों के चालान काटे। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हडकंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डीएम द्वारा अनलाॅक-1 के पहले चरण में जिले को कुछ छूट दी गयी है। छूट के चलते शहर के बाजार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुल रहे हैं जिनमें लगभग सभी प्रकार की दुकानें भी शामिल हैं। गाइडलाइन में मास्क व हेलमेट का प्रयोग करने की चेतावनी दी गयी है लेकिन कुछ लोग नियम का उल्लंघन कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। मंगलवार को भी पुलिस ने शहर में कई स्थानों पर मास्क व हेलमेट न लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया था जो बुधवार को भी जारी रहा।
पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर बिना हेलमेट व बिना मास्क लगाए चल रहे कई बाइक सवारों को रोककर उनके चालान काटे, वहीं पैदल चल रहे कई लोगों को मास्क न लगाने पर कडी फटकार भी लगायी। शहर के फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंक, सुभाष चैंक, गुरुद्वारा तिराहा पर पुलिस ने कई बाइक सवारों की जमकर क्लास लगायी तथा दोबारा हेलमेट या मास्क न लगाने पर मोटा जुर्माना लगाने की हिदायत दी। दूसरी ओर कस्बा थानाभवन, कांधला, कैराना, झिंझाना, गढीपुख्ता आदि में भी पुलिस ने अभियान चलाकर कई बाइक सवारों के चालान काटे। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा।