-26 मई से लोगों की बायोमीट्रिक होगी शुरू
प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। ड्राइविग लाइसेंस(डीएल)बनवाने के लिए नए आवेदकों को अभी करीब 3 माह का इंतजार करना होगा। जिला संभागीय परिवहन विभाग अधिकारियों के मुताबिक 26 मई से उन लोगों की बायोमीट्रिक शुरू होगी,जिन्हें पहले टाइम स्लॉट दिया जा चुका हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने पर संभागीय परिवहन कार्यालय से संबंधित सभी कार्य बंद कर दिए गए थे। 15 अप्रैल से आवेदकों को डीएल के लिए टाइम स्लॉट देना भी बंद कर दिया गया था। संभागीय परिवहन कार्यालयों को आदेशित किया गया है कि 26 मई से लाइसेंस की बायोमीट्रिक प्रक्रिया शुरू की जाए। शारीरिक दूरी समेत कोविड-19 से बचाव को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यह कार्य किया जाएगा। उन लोगों की ही बायोमीट्रिक होगी, जिन्हें पहले टाइम स्लॉट दिया गया था। एआरटीओ ने बताया कि 9 हजार से अधिक लोगों को टाइम स्लॉट बुक है। रोजाना इनमें से 100 लोगों को बायोमीट्रिक के लिए बुलाया जाएगा। पुराने स्लॉट खत्म होने में करीब 3 माह का समय लगेगा। इसके बाद ही नए ड्राइविग लाइसेंस के लिए आवेदकों के टाइम स्लॉट की बुकिंग की जाएगी। पहले से जिन्हें टाइम स्लॉट मिल चुके है,उनके डीएल बनाने की प्रक्रिया मंगलवार यानि कि 26 मई से शुरू होगी। इन सभी लोगों को मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा। इसके बाद ही नए आवेदकों को टाइम स्लॉट दिए जाएंगे। इसमें लगभग 3 माह का समय लगेगा। उसके बाद नए डीएल के लिए टाइम दिया जाएगा।