तस्करों ने बदला पैंतरा तो आबकारी विभाग ने बढ़ाया जांच का दायरा, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली की शराब पहुंचा सकती है जेल, वाहन भी होंगे जब्त –

प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। शराब तस्कर मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दिल्ली से शराब तस्करी करने के लिए नए-नए पैंतरे आजमाए जा रहे हैं। आबकारी विभाग को गच्चा देने के लिए तस्कर अब बड़े की बजाए छोटे वाहनों का इस्तेमाल करने लगे हैं।

बाइक एवं स्कूटी के जरिए अवैध शराब को दिल्ली से गाजियाबाद लाने की कोशिश की जा रही है। मगर अब और आबकारी विभाग ने दिल्ली व अन्य राज्यों की जिले में शराब तस्करी करना बहुत ही मंहगा पड़ सकता है। शराब तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर अब जेल तो होगी ही साथ ही उसकी बेल भी नही होगी। इसके साथ उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया जाएगा। तस्करों पर निगरानी के लिए आबकारी विभाग ने भी जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

जिन स्थानों से बाइक और स्कूटी पर शराब तस्करों की आवाजाही की आशंका है, वहां निगरानी बढ़ाई गई है। इसके अलावा मुखबिरी तंत्र को भी और मजबूत किया जा रहा है। दिल्ली में सस्ती शराब मिलने से गाजियाबाद एवं नोएडा में तस्करी को बढ़ावा मिला है। इससे निपटने के लिए आबकारी विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। ऐसे में तस्कर भी नए-नए पैंतरे आजमाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

आमतौर पर आबकारी विभाग शराब तस्करी की आशंका में बस, ट्रक, मिनी ट्रक, कार, जीप इत्यादि वाहनों की चेकिंग करता है। इन वाहनों में सामान के बीच छुपाकर अवैध शराब लाई जाती रही है। चेकिंग अभियान तेज होने पर तस्करों ने अब बड़े की बजाए छोटे वाहनों से शराब तस्करी का खेल शुरू कर दिया है। दिल्ली से गाजियाबाद में अवैध शराब लाने के लिए बाइक एवं स्कूटी का इस्तेमाल होने लगा है।

सूत्रों का कहना है कि छोटे वाहनों से तस्करी करने को तस्कर दिन में कई-कई चक्कर काटते हैं। इस बारे में जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग पहले से ज्यादा सतर्क हो गया है। विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली से शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार सुबह तड़के मुखिबर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्र्य की टीम द्वारा दिल्ली बॉर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, भोपुरा चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान प्रथम टीम त्रिवेणी प्रसाद मौय द्वारा शिव विहार लोनी बॉर्डर से एक तस्कर अमित कुमार पुत्र उत्तम को 45 पौवे अवैध देशी शराब गुलाब दिल्ली मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। द्वितीय टीम आशीष पाण्डेय द्वारा अपाचे बाइक पर तस्करी कर रहे 40 केन वेब बीयर दिल्ली मार्का के साथ तस्कर प्रदीप कुमार एवं भूरा राम को गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये आरोपियों व वार्ड नंबर-6 बडोली डीडीए मार्केट स्थित विदेशी एवं बीयर की ओनर कंपनी जेएसएन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के खिलाफ भी थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम की धारा 60 /63 /72 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। ओनर कंपनी जेएसएन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर द्वारा नियमों के खिलाफ शराब की बिक्री कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शराब तस्करों ने तस्करी के लिए अब कार के साथ बाइक का भी प्रयोग कर रहे है। जिससे चेकिंग के दौरान इधर-उधर से आसानी से बच निकल सकें।

टीम द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। साथ ही चेतावनी दी कि अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर सीधा जेल की हवा खानी होगी और उसकी बेल भी नही होने दी जाएगी। शराब तस्करी में पकड़े गये वाहन को भी जब्त कर लिया जाएगा।