शहर में बिना तेल की बाइकों को खींचकर निकाला पैदल मार्च
सरकार से तेलों के दाम वापस लेने की मांग
दीपक वर्मा@ शामली। दिन-प्रतिदिन बढ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों को लेकर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी का गुस्सा फूट पडा। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर तेलों के दामों में वृद्धि के विरोध में बाइकों को खींचते हुए पैदल मार्च निकाला तथा सरकार से तेलों के दामों को वापस लेने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहना था कि पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही वृद्धि से आम जन व किसान परेशान हैं, इसके कारण महंगाई भी लगातार बढती जा रही है।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने झिंझाना रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर केन्द्र सरकार को जमकर कोसा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही है जिससे आम जन के साथ-साथ किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। तेलों के दामों में वृद्धि से सभी चीजों के दाम भी बढते जा रहे हैं वहीं वाहनों की टंकी भी खाली पडी है। कार्यकर्ताओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां व बिना तेल की बाइकों को खींचकर शहर में पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च पार्टी कार्यालय से प्रारंभ होकर विजय चैंक, फव्वारा चैक, कबाडी बाजार, अजुध्या चैंक, बडा बाजार, गांधी चैंक, सुभाष चैंक, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज से होता हुआ वापस पार्टी कार्यालय पर जाकर संपन्न हुआ। इस मौके पर शहर अध्यक्ष अनुज गौतम, सुल्तान सिंह, प्रवीण तरार, सत्यप्रकाश, धर्मेन्द्र कांबोज, वैभव गर्ग, देवबंधु बिंदल, ब्रहमपाल आदि भी मौजूद थे। दूसरी ओर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के कैंप कार्यालय विश्वकर्मानगर में आयोजित की गयी। बैठक में पिछले 18 दिनांे से पेट्रोल व डीजल के बढते दामों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस अवसर पर वैभव गर्ग, बाबू खान, योगेश भारद्वाज, ओमबीर उपाध्याय, लोकेश राणा, रविन्द्र आर्य, पुनीत शर्मा, मौहम्मद आरिफ, अवनीश शर्मा, प्रवीण पांचाल आदि भी मौजूद थे।