तेहरावीं के अवसर पर शमशान घाट व मंदिर परिसर में 51 पौधें रोपित कर दिया नया संदेश।

सुरेन्द्र सिंह भाटी @बुलंदशहर : सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित तिल डेयरी गांव निवासी सुधीर सिंह के पिताजी स्वर्गीय चौधरी रतन सिंह नेताजी की तेहरावीं एवं श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण को बेहतर बनाने एवं स्वच्छ रखने हेतु एक अनोखी पहल कि शुरुआत करते हुए गांव के श्मशान घाट स्कूल मंदिर एवं ग्राम पंचायत की भूमि परिसर में पौधारोपण करने का संकल्प लिया।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं धीर सिंह भाटी ने बताया कि सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र के गांव तिल डेयरी गांव निवासी स्वर्गीय चौधरी रतन सिंह नेताजी की तेहरावीं एवं श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले विभिन्न गांवों से आए सैकड़ो ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि हम लोग अपने बुजुर्गों के देहांत के बाद तेहरावीं श्रद्धांजलि सभा एवं पुण्यतिथि के अवसर पर मृत्यु भोज एवं अन्य फिजुली खर्च पर रोक लगाएंगे एवं ऐसे अवसरों पर अपने बुजुर्गों के नाम से गांव में विद्यालयों का निर्माण लाइब्रेरी का निर्माण,गरीबों के बच्चों को शिक्षा दिलाने का कार्य एवं श्मशान घाट स्कूल,मंदिर आदि परिसरों में विभिन्न प्रजातियों के पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का कार्य करेंगे।

चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज उनकी तेहरावीं के अवसर पर संगठन एवं ग्रामीणों के द्वारा गांव के शमशान घाट एवं मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधें रोपित कर समाज में एक नया संदेश देने का कार्य प्रारंभ किया है।


इस अवसर पर-देशराज प्रधान शीशपाल मास्टर प्रेमराज भाटी विकल भाटी बसंत भाटी बबली संजय प्रधान अजयपाल पटवारी सुमंत भाटी कर्मवीर सिंह प्रेमचंद योगेश कमल बाबा बंटी सेंकी दीपक गौतम पप्पन गौरव आदि मौजूद रहे।