त्यौहारों को लेकर बाजारों में रही भीड

  • लोगों ने की जमकर खरीददारी, बने रहे जाम के हालात

दीपक वर्मा@शामली। त्यौहारों का सीजन शुरू होने के साथ ही शहर के बाजारों में भी भीड बढने लगी है। शनिवार को भी बाजारों में लोगों द्वारा जमकर खरीददारी की गयी। लोगांे ने कोरोना संक्रमण की भी परवाह नही की, दुकानों पर न तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और न ही मास्क लगाया गया। वही भीड के कारण शहर में जाम की भी स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। शनिवार को श्री दुर्गाष्टमी व नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार को विजयदशमी (दशहरा) का पर्व मनाया जाएगा। त्यौहारों को देखते हुए बाजारों में भी अच्छी खासी भीड उमड रही है। शनिवार को भी शहर के बाजारों में लोगों की अच्छी खासी भीड रही। कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन बाजारों में भीड थम नहीं रही है। दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है, अधिकांश लोग को बिना मास्क के ही बाजारों में पहुंच रहे हैं। शहर के गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार, नेहरु मार्किट, मिल रोड, रेलवे रोड, सुभाष चैंक, धीमानपुरा, भिक्की मोड, माजरा रोड पर स्थित दुकानों पर लोगों की भीड लगी रही जिसके चलते शहर में जाम के हालात बने रहे। हनुमान रोड, सुभाष चैंक व धीमानपुरा में जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोग भी जाम के कारण परेशान रहे, वहीं पुलिसकर्मी भी जाम खुलवाने में मशक्कत करते दिखाई दिए।