जनजीवन को पटरी पर लाना होगा: संजय सिंह

प्रमोद शर्मा@ नई दिल्ली आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार बाजारों को खोलने समेत दिल्ली की जनता के लिए जो अहम फैसले लिए हैं, वह जनजीवन को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए एक सही कदम है। साथ ही साथ एक बहुत बड़ी संख्या ऐसे गरीब-मजदूर लोगों की भी है, जिनके सामने आज रोजी-रोटी और रोजगार ना होने का संकट है। इसके कारण भी वह लोग अपने घर जाना चाहते हैं।’अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलना ही एकमात्र रास्ता है। संजय सिंह ने कहा कि आज देश के कोने-कोने से एक बड़ी संख्या मजदूरों की ऐसी है, जो इस बीमारी के कारण अपने घर जाना चाहती है।

संजय सिंह ने आगे कहा, ‘इसलिए सरकार को ऐसे लोगों के जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए रोजगार के साधन खोलने पड़ेंगे। अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन को धीरे- धीरे खोलना पड़ेगा।’