दिव्यांगों की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा-अरविन्द संगल

  • दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन
  • अगले माह दिव्यांगांे को वितरित होगी ट्राई साइकिल व बैसाखियां

दीपक वर्मा@ शामली। जनचेतना दिव्यांग सोसायटी द्वारा सोमवार को सरकारी अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया। सोसायटी अगले माह दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवं बैसाखियों का भी वितरण करेगी। जानकारी के अनुसार जनचेतना दिव्यांग सोसायटी द्वारा सोमवार को सरकारी अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल, सहायक आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंकुल लाकडा व सीएमओ डा. वीबी ढाका रहे। पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि सोसायटी द्वारा दिव्यांगों की सेवा के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह बेहद सराहनीय है। दिव्यांगों की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा होती है। उन्होंने कहा कि आज जब मनुष्य कलपुर्जों की दुनिया में खुद कलपुर्जा बन गया है, पैसा कमाने की धुन में परिवार को भी भूलता जा रहा है। सब समाज से कुछ लोग उठ कर समाज सेवा करते हैं वंचित और नीतियों की सेवा करते हैं और उसमें भी खासकर दिव्यांगों की सेवा करते हैं तो यह वास्तव में एक महान कार्य है दिव्यांगों के प्रति हमारा कर्तव्य है कि हम उनको उनके पैरों पर खड़ा करें उनमें ऐसे हुनर व कार्यकुशलता पैदा करें कि वह अपने परिवार का सहारा बने। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र बनवाने, फार्म भरने, उन्हें चिकित्सकों तक ले जाने का भी कार्य किया गया। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने कहा सोसायटी अगले माह दिव्यांगों को बैसाखियां व ट्राईसाइकिलों का वितरण करेगी। कैंप में महिला थानाध्यक्ष नीरज चैधरी, सूर्यकांत, सपन ठाकुर, वैभव गोयल, सोनू सुलानिया, शिवांक गर्ग, अर्पित मित्तल, नीरज गौतम, इरशाद अहमद, डा. विपिन कौशिक आदि भी मौजूद रहे।