आसमान में बादल छाने व हवाओं से गर्मी से मिली राहत

कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे शहरवासी
दीपक वर्मा@ शामली। गुरुवार को आसमान में हल्के बादल छाने व हवाएं चलने से पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली। अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को गर्मी का प्रकोप काफी कम रहा, हालांकि बारिश नहीं हुई लेकिन लोगों में बारिश की आशंका बनी रही। आसमान में दिनभर बादलों के आने व धूप निकलने का सिलसिला जारी रहा। धूप से बचने के लिए लोगों को सिर व मुंह को ढककर निकलना पडा।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी ने अपना प्रकोप बना रखा है। तापमान के लगातार बढने व तेज धूप से आम जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज धूप शरीर को झुलसाने का काम कर रही है। लोगों को घरों में भी चैन नहीं मिल पा रहा है। एसी व कूलर भी भीषण गर्मी के सामने फेल नजर आ रहे हैं वहीं बिजली आपूर्ति भी बाधित होने लगी है। गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोग सिर व मुंह को ढककर व छाता लेकर बाजारों में खरीददारी के लिए आ रहे हैं तथा सामान खरीदकर जल्द से जल्द अपने घरों को लौट रहे हैं। गर्मी से राहत के लिए लोग भगवान से बारिश करने की प्रार्थना कर रहे है ताकि गर्मी से राहत मिल सके। बुधवार की शाम भी हल्की आंधी के बाद मौसम में थोडा परिवर्तन नजर आया था। गुरुवार की सुबह भी आसमान में बादल से छाए रहे, हालांकि कुछ देर के लिए धूप भी निकली लेकिन थोडी देर बाद ही आसमान में बादल छाए गए और तेज हवाएं चलने लगी जिससे तापमान में भी कमी आई और लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली। अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को गर्मी का प्रकोप कम रहा। हालांकि आसमान में दिनभर बादलों के आने जाने व धूप निकलने का सिलसिला जारी रहा और लोग सिर व मुंह को ढककर बाजारों में निकल पडे। लोगों को आशंका थी कि बारिश होगी, बारिश तो नहीं हुई लेकिन हवाएं चलने से गर्मी का प्रकोप कम रहा। दोपहर के समय जो तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता था, गुरुवार की दोपहर वह 38 डिग्री रहा। लोगों का कहना है कि यदि बारिश हो जाती है तो काफी हद तक गर्मी से राहत मिल सकती है लेकिन बारिश होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मई खत्म होने को है और जून में भी भयंकर गर्मी पडती है, जुलाई में बरसात का मौसम आता है तब तक तो गर्मी का प्रकोप झेलना ही पडेगा।