शिक्षा जगत में हमेशा स्मरणीय रहेगा ओमप्रकाश शर्मा का योगदान

  • वीवी इंटर कालेज में शिक्षक एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शोक
  • शिक्षक, शिक्षिकाओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि


दीपक वर्मा@शामली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं 48 वर्षों तक विधान परिषद सदस्य के रूप में कार्य कर इतिहास बनाने वाले पूर्व शिक्षक एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सोमवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में आयोजित शोकसभा में श्री शर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वक्ताओं ने कहा कि ओमप्रकाश शर्मा का योगदान शिक्षा जगत में सदैव स्मरणीय रहेगा।जानकारी के अनुसार सोमवार को शहर के वीवी इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं 48 वर्षों तक विधान परिषद सदस्य के रूप में कार्य कर इतिहास बनाने वाले पूर्व शिक्षक एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। डा. मनोज शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश शर्मा का योगदान शिक्षा जगत में हमेशा स्मरणीय रहेगा। उनके द्वारा मृतक आश्रित को शिक्षक के रूप में नौकरी दिलाने का कार्य कभी भुलाया नहीं जा सकता। वेतन वितरण अधिनियम 1971 ओमप्रकाश शर्मा की सबसे बड़ी देन है। उन्होंने बताया ओम प्रकाश शर्मा के निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है। उसकी भरपाई करना किसी के लिए संभव नहीं है। उन्होंने कहा शिक्षक समाज सदैव ओपी शर्मा का ऋणी रहेगा। एनएसएस प्रभारी डा. अनुराग शर्मा ने ओपी शर्मा की शिक्षक यात्रा को परिभाषित करते हुए कहा मैं अकेला ही चला था मंजिल-ए-जानिब लोग मिलते गए और कारवां बनता गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एसके आर्य, स्काउट प्रभारी प्रमोद कुमार, दीप कुमार पांडे, अमरपाल सिंह, नरेंद्र शर्मा, राजनाथ सिंह, राजवीर सिंह, प्रदीप आर्य, संजीव शर्मा डा. विजय, मुकेश शर्मा, अर्जुन राम, गुरदास सिंह, दिनेश तोमर, संदीप कुमार, डा. अर्चना शर्मा, नीरज, अनुराधा, राजीव गोयल, विनोद कुमार, सुशील, शशिकांत, दूधनाथ पाल, श्रवण कुमार आदि ने भी ओमप्रकाश शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।