25 हजार के ईनामी अंतर्राज्यीय अपराधी समेत दो बदमाश गिरफ्तार
गिरोह ने पानीपत में गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस का बहाया था खून
दीपक वर्मा @ शामली। हरियाणा और यूपी में वारदातें करने वाले गिरोह के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनमें से एक बदमाश 25 हजार का इनामिया अपराधी भी बताया जा रहा है।
दरअसल, पुलिस को देखते ही गोली चलाने वाला यह गिरोह पिछले काफी समय से खाकी के लिए रडार पर था। शामली कोतवाली पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर गिरोह के सरगना समेत दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घायल अवस्था में गिरफ्तार सरगना पर 25 हजार रूपए का ईनाम बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की अल सुबह लिलौन नहर पुल पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को रूकने का इशारा किया। बकौल पुलिस बदमाशों ने पुलिस पार्टी को देखकर गोली चलाते हुए मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने मुठभेड में 25 हजार के इनामी अपराधी कुड़ाना शामली निवासी अंकित और उसके गिरोह के साथी रमाला बागपत निवासी रूपेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को देखते ही गोली चलाने का शगल
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना निवासी शातिर अपराधी अंकित उर्फ गुड्डू पिछले काफी समय से यूपी और हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसके गिरोह के बदमाश यूपी में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद पानीपत में छिप जाते थे। फरवरी में पानीपत में गुड्डू को गिरफ्तार करने गई मुजफ्फरनगर पुलिस पार्टी पर गिरोह के बदमाश गोलियां बरसाकर फरार हो गए थे। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। बकौल पुलिस शामली में भी शातिर अपराधी अंकित के खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं, जिसके चलते पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो सोमवार की सुबह शामली कोतवाली पुलिस ने अंकित की सटीक सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान शुरू किया था, जिसमें सफलता मिलते हुए पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
इन्होंने कहा-
जनपद शामली के कोतवाली थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड हो गई थी।पुलिस ने मुठभेड में 25 हजार रूपए के इनामियां अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरे और उसके साथी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से एक बिना नंबर की बाइक, दो अवैध तमंचे और भारी मात्रा कारतूस और खोके बरामद किए हैं। ईनामी अपराधी के खिलाफ संगीन धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की गई है।
-विनीत जायसवाल, एसपी शामली