IN8@नई दिल्ली,(भरत निषाद):अफगानिस्तान में तालिबानी द्वारा एकाधिकार किए जाने के बाद वहां रहने वाले लोगों को तो समस्या का सामना करना ही पड़ रहा है। इसके साथ ही भारत देश में अपनी पढ़ाई करने वाले अफगानी विद्यार्थियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंंकि भारत देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले अफगानी विद्यार्थियों को उनके परिजन आर्थिक सहायता मुहैया नहीं करवा पा रहे है, जिसके बाद अफगानी विद्यार्थियों के समक्ष मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। अफगानी विद्यार्थियों की इन्ही समस्या को ध्यान में रखते हुए जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला व इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल के निर्देशानुसार बुधवार को प्रदेश भर में इनसो पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे। इसी के तहत गुरुग्राम में इनसो जिला अध्यक्ष मोहित तंवर की अगुवाई में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को तथा राष्ट्रपति के नाम गुरुग्राम तहसीलदार दर्पण कुमार को ज्ञापन सौंपा तथा भारत देश में पढ़ने वाले अफगानी विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की।
इस मौके पर मोहित तंवर ने कहा कि आज अफगानिस्तान के हालात खराब हो रहे है, जिसके चलते उनके परिजन आर्थिक सहायता नहीं भेज पा रहे, जिसके चलते देश व प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के समक्ष आर्थिक व मूलभूत सुविधाओं की समस्या बनी हुई हैं। इसके साथ ही कई विद्यार्थियों के समक्ष वीजा की समस्या भी बनी हुई हैं। इसीलिए उन्होंने आज प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि भारत देश व हरियाणा प्रदेश में शिक्षा ग्रहण कर रहे अफगानी विद्यार्थियों को सरकार आर्थिक सहायता व मूलभूत सुविधा मुहैया करवाए। इस अवसर पर पवन भारद्वाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, देवेन्द्र रावत,गौरव भड़ाना,अमित राव, सचिन लोहिया, सचिन तंवर, मनोज गुर्जर, विकास बोकण सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।