सीलिंग तोड़कर चल रहा था निर्माण कार्य, फिर लगाई सील
मानकों के विरुद्ध रात में निर्माण कार्य कराने पर 9 बिल्डरों पर एफआईआर
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। नक्शे के विपरीत अवैध निर्माण करने के मामले में गुरूवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने बडी कार्रवाई करते हुए 40 निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया है। प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण कराने में शामिल नौ बिल्डरों के खिलाफ साहिबाबाद थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जीडीए ने यह कार्रवाई प्रवर्तन जोन-सात के साहिबाबाद राजेंद्र नगर सेक्टर-2, तीन व पांच, श्याम पार्क मेन, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, राधेश्याम पार्क, बालाजी एनक्लेव, वृंदावन गार्डन और श्याम पार्क एक्सटेंशन में की है। जीडीए की कार्रवाई से फिर से बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। लॉकडाउन से पहले जीडीए की ओर से सभी जोन में एकल यूनिटों पर तय मानकों से अधिक यूनिटों का निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान जारी था। प्राधिकरण की ओर से सबसे ज्यादा कार्यवाही प्रवर्तन जोन-6 के इंदिरापुरम और जोन-7 के साहिबाबाद राजेंद्र नगर, श्यामपार्क एक्सटेंशन, शालीमार गार्डन में की गई थी। जीडीए की जांच में तय यूनिटों से कई गुना भवनों का निर्माण होता हुआ पाया गया। इंदिरापुरम में एक जगह तो एकल यूनिट पर अवैध 28 यूनिटों का निर्माण, जबकि राजेंद्रनगर में 20 यूनिटों का निर्माण पाया गया। मामले में जीडीए ने प्राधिकरण के दोनों जोन में तैनात तमाम अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की शासन में संस्तुति की है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद इन अवैध एकल यूनिटों में चोरी छुपे निर्माण कार्य जारी था। अवैध भवनों में लगाई गई सील तोड़कर जारी निर्माण के खिलाफ जीडीए ने बड़ी कार्यवाही की है। जीडीए ने लोगों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि इन अवैध भवनों में मकान की खरीद-फरोख्त न करें। जीडीए की ओर से लगाई गई सील तोडऩे और रात में अवैध निर्माण जारी रखने के मामले में नौ बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें राजेंद्रनगर सेक्टर-2 से रवीमोहन व योगेश गोयल, मैसर्स शक्तिहाउस कंपनी की निदेशिका वंदना गुप्ता, राजेंद्रनगर सेक्टर-5 में मुकेश कुमार यादव, मिथिलेश गर्ग और अनिल गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साहिबाबाद की राधेश्याम पार्क में वाईपी सिंह, जेके सारस्वत व मनोज कुमार, साहिबाबाद के स्वरूप पार्क में शिवांक रस्तोगी और श्याम पार्क मेन में संदीप रस्तोगी व मनोज चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जोन-सात में मानकों से अधिक यूनिटों का निर्माण करने पर प्राधिकरण ने सीलिंग की कार्रवाई की गई थी। मामले की संज्ञान में आने के बाद 40 निर्माणाधीन भवनों को फिर से सील करने के साथ निर्माण में लगे 9 बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।