आस मोहम्मद @नूंह-मेवात….नवनियुक्त उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं उपायुक्त पंकज के स्थानांतरण आज जिला सचिवालय मे विदाई समारोह का आयोजन किया। सोमवार को उपायुक्त कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पंकज को विदाई दी। इस मौके पर नव नियुक्त उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा का स्वागत किया।
अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जिला में गत लोकसभा व विधानसभा चुनावों को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने तथा कोरोना महामारी के शुरू आती दौर में ही जिला रेड जोन में शामिल होने पर पूरी तत्परता से कार्य कर जिले को कोरोना संक्रमण के रेड जोन से ग्रीन जोन में लाने का अहम कार्य करने श्री पंकज को हमेशा याद रखा जाएगा।
उन्होंने सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं को शीघ्रता से क्रियांवन करने, जनसमस्याओं का समाधान तथा किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए डीसी पंकज का आभार व्यक्त किया।
नवनियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। श्री धीरेंद्र खडगटा 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व श्री धीरेंद्र खडगटा फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र जिले में उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
नव नियुक्त उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि श्री पंकज मेरे सीनियर हैं और मैने इनके सानिध्य में कार्य किया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बजारणीया, एसडीएम प्रदीप अहलावत, एसडीएम पुन्हाना कुलवीर ढाका, नगराधीश गजेन्द्र सिंह, सीईओ जिला परिषद महावीर सिंह प्रसाद, व डीआईओ नदीम अहमद ने श्री पंकज का आभार व्यक्त किया तथा नवनियुक्त उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा का स्वागत किया।