नहर में डूबे युवक का सुराग न लगने पर ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर हाइवे से हटे ग्रामीण



सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज सिकंदराबाद सोमवार को आधुनिक क्षेत्र स्थित हाईवे को ग्रामीणों ने नहर में डूबे युवक का सुराग न लगने पर जाम कर दिया देखते ही देखते हाईवे पर कई किलोमीटर जाम लग गया जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे काफी समझाने के बाद ग्रामीण हाईवे डटे रहे बाद में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।।

जिसके बाद आगमन सुचारू हो सका गांव सावली निवासी भंवर सिंह का पुत्र बबली 30 वर्ष अपने साथी नीरज व एक अन्य गांव निवासी के साथ गत रविवार को जनपद गौतम बुध नगर की हजार पुर नहर में नहाने गया था नहाने के दौरान बबली तेज पानी के बहाव use ले गया जबकि उसके दो अन्य साथी इसी तरह नहर से बाहर आ गए काफी तलाशने के बाद बबली का कोई पता नहीं चल सका सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि 24 घंटे बीतने के बाद नहर मे डूबे युवक का कोई पता नहीं चल सका सोमवार को परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण हाईवे पर पहुंचे और ट्रैक्टर लगाकर जाम लगा दिया ग्रामीण प्रशासन से नहर में डूबे युवक की तलाशने की मांग पर अड़े रहे कई किलोमीटर लगे जाम से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लगभग डेढ़ घंटे लगे जाम से वाहन चालकों को सवारी हलकान हो गए।

मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक आश्वासन पर लोग इसी तरह शांत हुए जिसके बाद ही पुलिस प्रशासन आवागमन सुचारु कराया