सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ककोड़। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी ग्रामीणों ने गांव निवासी महिला पर अपनी नावालिग पुत्री का विवाह चोला क्षेत्र निवासी युवक से तय करने पर कोतवाली पुलिस से शादी रूकवाने को तहरीर दी है।
तहरीर में बताया गया है कि नावालिग की शादी 21 जून को होनी है। जबकि उसकी उम्र 14 वर्ष हैं। तहरीर के साथ लगाए गये शैक्षिक स्थानांतरण प्रमाणपत्र में जन्मतिथि 26 जून 2008 दर्शाई गई हैं। बताया गया है कि नावालिग की शादी को रूकवाने के लिए गांव के लोगों ने भरसक प्रयास किए हैं। परंतु नावालिग की शादी कराने को लेकर नावालिग की मां और चोला क्षेत्र निवासी लड़के का पिता जिद्द पर अड़े हैं।
मामले की शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से भी की है।कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।