-हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन-निर्माणाधीन नाले की दीवार भरभराकर गिरी, दो घायल
प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। प्रताप विहार में निर्माणाधीन नाले की दीवार एकाएक भरभरा कर गिर पड़ी। ऐसे में मलबे की चपेट में 5 मजदूर आ गए। शोर-शराबा मचने पर मौके पर आस-पास के नागरिक आ पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकलवा कर तत्काल जिला सरकारी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो की हालत चिंताजनक है। उधर, हादसे पर नगरायुक्त ने गंभीरता दिखाई है। जांच के लिए नगर निगम की कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी। उधर प्रारंभिक जांच के मुताबिक घटना के लिए ठेकेदार का लालच जिम्मेदार है।
नाले बनाने का काम नॉर्थ इंडिया डेवलपर द्वारा किया जा रहा था। जो कि ठेकेदार शशिकांत त्यागी की फॉर्म है। नॉर्थ इंडिया डेवलपर और इस कम को जयवीर प्रधान गुर्जर द्वारा कराया जा रहा था। शशिकांत त्यागी और जयवीर गुर्जर की आपस में पार्टनरशिप है और दोनों मिलकर कम करते हैं। ठेकेदार रात में काम कर रहा था। रात में काम किया जा रहा है इसकी जानकारी ठेकेदार ने नगर निगम अधिकारियों को भी नहीं दी थी। बताया जा रहा है ठेकेदार ने यह सब लालच और निजी स्वार्थ की वजह से कर रहा था। ठेकेदार मौके पर अधिकारी के नहीं होने का फायदा फायदा उठा रहा था और वह कम की गुणवत्ता के साथ भी समझौता कर रहा था। ठेकेदार की इसी लालच ने तीन मजदूरों की जान ले ली। पुलिस भी नॉर्थ इंडिया डेवलपर के मलिक की तलाश कर रही है। नगर निगम द्वारा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी की जा रही है। नगर निगम द्वारा मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। इस मामले में नगर निगम के जूनियर इंजीनियर की भूमिका की भी जांच की जाएगी।विजय नगर थानांतर्गत प्रताप विहार में न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के पास नाले का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य नगर निगम ने शुरू कराया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात निर्माणाधीन नाले की दीवार अचानक ढह गई। ऐसे में 5 मजदूर मलबे में दब गए। शोर-शराबा मचने पर वहां भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें भी आ पहुंचीं। पुलिस व दमकल कर्मियों ने राहत कार्य आरंभ किया। मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया।सीओ प्रथम स्वतंत्र कुमार के मुताबिक प्रताप विहार इलाके में नगर निगम द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार देर रात निर्माण कार्य चल रहा था। रात करीब 2:30 बजे नाले के पास स्कूल की दीवार गिरने की सूचना मिली। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वहां 11 मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें से 5 दब गए। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन, दमकल विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दीवार के नीचे दबे पांचों मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया। उनमें से तीन मृत अवस्था में थे, जबकि जिंदा बचे दो मजदूरों को अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में मुनकेश पुत्र मोहसीन, तौफीक पुत्र दाऊद और तहर पुत्र शमशाद निवासी बिहार की मौत हो गई। इसके अलावा साबिर और मेराजुद्दीन गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों घायलों का संतोष अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, माना जा रहा है कि घटिया सामग्री का उपयोग होने की वजह से यह हादसा हुआ है। सीओ प्रथम ने बताया कि दीवार के नीचे दबे सभी मजदूर जिला अररिया बिहार के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान मुनकेश मोशीन, अहजाज और तौकिर के रूप में हुई है। जबकि सिराजुद्दीन और शाहबीर घायल हैं। सीओ ने बताया कि ठेकेदार इसरार और इमरान द्वारा यह कार्य कराया जा रहा था। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने इस घटना का संज्ञान लिया है। नगरायुक्त ने हादसे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी में मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी और महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी शामिल हैं। यह कमेटी तीन दिन के भीतर नगरायुक्त को रिपोर्ट प्रेषित करेगी। रिपोर्ट के आधार पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।