निवेशकों का पैसा कांग्रेस डूबने नहीं देगी : श्यौपाल सिंह

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस कमेटी बुलन्दशहर ने निवेशकों के डूब रही रकम को लेकर धरना प्रदर्शन करके अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मधुमिता, को ज्ञापन दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यौपाल सिंह, ने की एवं संचालन आदर्श देव शर्मा, ने किया.

इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्यौपाल सिंह, ने कहा की सहारा पर्ल और कई कंपनियां मे काफी लोगों ने अपनी कमाई की जमा पूंजी को निवेश किया था मगर इन कंपनियों में काफी फर्जीवाड़ा है कोई कंपनी ही फर्जी है किसी कंपनी में डायरेक्टर फर्जी हैं और इन लोगों की निवेश की भी धनराशि को यह कंपनियां वापस नहीं कर रही है श्यौपाल सिंह, ने बताया सहारा कंपनी में 25 करोड़ लोगों का 24 हजार करोड़ पर्ल कंपनी में सवा करोड़ लोगों का दस हजार करोड़ पर फंसा हुआ है।

कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं और काफी लोग आत्महत्या के कगार पर हैं क्योंकि उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी इन कंपनियों में इस उद्देश्य निवेश की थी की बेटियों की शादियों के लिए बच्चों के भविष्य के लिए यह राशि बढ़ कर मिलेगी तो हम अपनी बेटियों की शादी और बच्चों के भविष्य में उस पैसे को लगा पाएंगे मगर उनको बढ़ा हुआ पैसा तो दूर की बात उनका अपना मूलधन ही वापस नहीं मिल रहा है जबकि कोर्ट भी आदेश कर चुकी हैं ऐसी कंपनियों की संपत्तियों को जब्त कर के निवेशकों का पैसा वापस कराया जाए मगर सरकार इन पूंजी पतियों को फर्जी कंपनी चलाने वाले अपने दोस्तों को संरक्षण दे रही है।

इन निवेशकों का दर्द कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, ने महसूस किया और उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में जिला मुख्यालय पर सरकार पर दबाव बनाने के लिए धरना प्रदर्शन कर आए है और कांग्रेस इन निवेशकों का पैसा वापस दिलाकर ही दम लेगी शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि, ने कहा की भाजपा सरकार पूंजी पतियों की हितैषी है आम लोगों की उसे कोई परवाह नहीं है इस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए देवेंद्र राजा महेश शास्त्री देवेंद्र शर्मा एवं करणवीर सिंह सिरोही ने कहा कि यह सरकार सिर्फ पूंजी पतियों को संरक्षण देती है आम जनता विरोधी सरकार है सुशील चौधरी सावित्री चौधरी मुनीर अकबर और गीता शर्मा, ने कहा भाजपा सरकार में चंद पूंजी पतियों को छोड़कर हर वर्ग घुटन महसूस कर रहा है।

सुभाष गांधी देव रंजन नागर और राकेश भाटी और चौधरी नरेंद्र सिंह ने कहा सिर्फ कांग्रेस ही सबका भला सोचती है अरविंद प्रधान देवेंद्र शर्मा स्याना साजिद चौधरी ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है कांग्रेश प्यार की राजनीति करती है शकील अहमद नजमी चौधरी आदिल चौधरी एवं शाहिद नकवी ने कहा भाजपा सरकार ने किसान मजदूर को बर्बाद कर दिया है ऋषि गौतम रेखा शर्मा विमलेश वाल्मीकि ने कहा भाजपा सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है दलित विरोधी सरकार है।

एडवोकेट कार्यक्रम में श्यौपाल सिंह जिला अध्यक्ष, प्रशांत बाल्मीकि शहर अध्यक्ष, देवेंद्र राजा, महेश शास्त्री, चौधरी नरेंद्र सिंह देवेंद्र एडवोकेट, सुभाष गांधी, मुनीर अकबर, दुष्यंत गुप्ता, करणवीर सिंह सिरोही, सावित्री चौधरी, सुशील चौधरी, रेखा शर्मा अजनारा, विमलेश वाल्मीकि, देव रंजन नागर, राकेश भाटी, गीता शर्मा, इजराइल गहलोत, अदील चौधरी, नजमी चौधरी, देवेंद्र शर्मा स्याना, वीरेंद्र शर्मा एडवोकेट, साजिद चौधरी, अरविंद प्रधान, बिट्टू गुर्जर, शाहिद नकवी, शकील अहमद, आदर्श देव शर्मा, ऋषि गौतम, पवन कुमार शर्मा, चौधरी ऋषि पाल सिंह, रामचंद्र फौजी, आस मोहम्मद कुरेशी, आरिफ कुरेशी, मोइन खान, रवि जाटव, रहमत राणा, शाह फैसल, रामपाल शर्मा, रिजवान, सुमित, नरेंद्र पंडित, गजल शर्मा, राजेंद्र सागर, हनीफ पहलवान, नानक चंद, केफी फैसल, अमित चौधरी, नितेश भारद्वाज, रवि कुमार लोधी, नरेश कुमार शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।