बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत गठित टीम द्वारा जनपद में गैर पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों पर नियमित औचक रूप से छापा मारकर कार्यवाही की जाये। साथ ही गांव की महिला यदि अवैद्य तरीक़े से अल्ट्रासाउण्ड के लिए जाती है , तो संबंधित आशा आंगनवाड़ी द्वारा तत्काल सूचना उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर गठित बीटीएफ को योजना के संबंध में प्रचार-सामग्री उपलब्ध कराते हुए लोगों को जागरूक किया जाये।

साथ ही विभागों में कन्याओं के लिए संचालित योजनाओं की सूची बनाते हुए बेटियों के जन्म होने पर योजनाओं के द्वारा दिये जाने वाले लाभ के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं करते हुए उन्हें समान रूप से देखा जायें क्योंकि वर्तमान में बेटियों द्वारा हर क्षेत्र में आगे आकर अपना एवं अपने परिवार जनों का नाम रोशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत जो गतिविधयां नहीं हो पायी हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराते हुए ऑनलाइन फीड कराया जाये।