IN8@गुरुग्राम, :मेदांता के डॉ. सुजीत कुमार साहा (39) ने खुदकुशी से पहले अपनी पत्नी को कॉल किया था। करीब दो मिनट की बातचीत में डॉक्टर ने खुदकुशी की बात कही तो उनकी पत्नी ने उन्हें समझाकर फोन रख दिया। इसके बाद डॉक्टर ने सुसाइड नोट लिखकर पत्नी डॉ. लक्ष्मी को व्हॉट्स एप कर दिया। सुसाइड नोट में डाक्टर ने अपनी बेटी व पिता की चिंता जाहिर की है। डा. लक्ष्मी ने माहौल को भांपते हुए तुरंत पुलिस कंट्रोल में फोन कर सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती डॉक्टर ने आठवीं मंजिल से नीचे कूदकर खुदकुशी कर चुके थे।
बुधवार को पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी के बयान दर्ज कर लिए। हालांकि शाम तक डॉक्टर के परिवार के लोगों के नहीं पहुंचने पर पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।
एसीपी अमन यादव ने बताया कि सुसाइड नोट भी मिल गया है, जिसमें डॉक्टर ने अपनी बेटी और पिता की चिंता जाहिर की है। सुसाइड नोट में उन्होंने इस कदम के लिए किसी को जि मेदार नहीं ठहराया। हालांकि पुलिस परिजनों के बयान का इंतजार कर रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक डॉ सुजीत का वर्ष 2010 में डॉ. लक्ष्मी के साथ विवाह हुआ था। उनकी छह वर्ष की बेटी भी है, जो फिलहाल नानी के पास रहती है। उनकी पत्नी कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में सर्जन है। फिलहाल डॉ .सुजीत हीवो अपार्टमेंट स्थित लैट में अकेले ही रहते थे। जांच में सामने आया है कि बीते कुछ समय से डॉक्टर दंपती के रिश्ते सही नहीं चल रहे थे। दोनों ने गुरुग्राम कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी जिसकी पहली सुनवाई बुधवार को ही थी। महिला डॉक्टर ने आपसी अनबन को लेकर तलाक की अर्जी दायर करने की बात कही है। हालांकि पुलिस सभी कोण से जांच में जुटी हुई है।