सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर के ककोड़। गांव धनौरा में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में रविवार देरशाम को पुलवामा में हुए शहीदों की याद में मशाल जुलूस निकाला गया| किसान- मजदूर – नौजवान कामरेड अब्दुल हक के आवास पर इकट्ठा हुए |
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पूरे गांव में मशाल जुलूस निकाला गया| जुलूस की समाप्ति के बाद उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कामरेड सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारों को राजनीति के लिए फौज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | सरकारों को फौज के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए |
जुलूस में अब्दुल हक, मेघराज सिंह ,अमरपाल सिंह ,होरी लाल शर्मा, ज्ञान बाबा ,यशपाल सिंह ,नरेंद्र कुमार ,पंकज शर्मा, राम भूल सिंह, आस मोहम्मद ,रविंद्र सिंह, ललित कुमार, कपिल कुमार, आदि सैकड़ों साथी मौजूद रहे|