चार का शांतिभंग में चालान समेत 60 को किया पाबंद


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर के ककोड़ कोतवाली के गांव सुनपेड़ा में रविवार को निवर्तमान प्रधान के आवास पर फायरिंग व पथराव मामले में पुलिस ने चार लोगों का शांतिभंग में चालान तथा 60 लोगों को पाबंद करने की कार्रवाई की है।


सुनपेड़ा गांव में रविवार दोपहर निवर्तमान प्रधान रितु सिंह के आवास पर 30-40 लोगों ने अवैध हथियारों से फायरिंग समेत पथराव कर दिया। प्रधान पति शील सिंह पुत्र रतन सिंह ने पन्द्रह नामजद समेत 30-40 अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। कोतवाली पुलिस ने मामले मे निवर्तमान प्रधान पति समेत पूर्व प्रधान व अन्य दो लोगों का शांतिभंग में चालान करते हुए 60 लोगों को पाबंद किया है।

कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।