सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर छतारी थाने में तैनात पुलिस कर्मी विकास तोमर ने की मानवता की मिसाल पेश बंदर की बचाई जान।
बताते चके की बीते दिन छतारी थाने परिसर में एक बंदर गर्मी के कारण बेहोश हो गया बंदर को बेहोसी की हकात मै देख सिपाही विकास तोमर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बेहोश बंदर के पास पहुचे उसको समस्या को देखा और उसको उठाकर घंटो हार्ट की पंपिंग की और पानी पिलाकर घंटो की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार बंदर की जान बच पाई।
विकास तोमर के इस कार्य की चर्चा पूरे जनपद में चल रही है।india news8 सभी से अनुरोध करता है की इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है और कहीं पर भी कोई जीव जंतु पक्षी मिले उसकी मदद करें। और अपने घर की छत पर किसी बर्तन में पानी भरकर जरूर रखें और समय-समय पर पानी को बदलते रहे ताकि वह ठंडा रहे ताकि कोई भी पक्षी या बंदर आकर इस भीषण गर्मी में पानी को पीकर अपने प्यास बुझा सके । आपकी थोड़ी सी मेहनत किसी भी पशु पक्षी की जान बचा सकती है।