पुलिस की जबरदस्त सख्ती, दर्जनों बाइकें सीज

एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ चलाया अभियान
दीपक वर्मा@ शामली। लाॅक डाउन में दोपहर 12 बजे तक मिली छूट के दौरान बाजार में बिना वजह घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को जबरदस्त अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बाजारों में घुस रहे कई वाहन चालकों के साथ-साथ बिना मास्क लगाए सडकों पर घूम रहे बाइक सवारों के खिलाफ भी कार्रवाई की। पुलिस ने करीब एक दर्जन बाइकों को भी अपने कब्जे में ले लिया। दोपहर बाद भी पुलिस ने बिना कारण सडकों पर घूम रहे बाइक सवारों व पैदल चलने वालों को फटकार लगाते हुए घरों में रहने की हिदायत दी।

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव को शहर में लाॅक डाउन लागू किया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने सुबह के समय वाहन लेकर जाने वालों व बिना मास्क लगाकर चलने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए है। एसपी के सख्त रुख के चलते शुक्रवार को शहर के गुरुद्वारा तिराहा, धीमानपुरा, भिक्की मोड, शिव चैंक, वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चैंक, विजय चैंक, अजंता चैंक, बुढाना रोड पर पुलिस ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया तथा बाजारों में वाहन लेकर घूम रहे बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बिना हेलमेट व मास्क लगाकर बाइकों पर घूम रहे कई सवारों को पकडकर उनकी बाइकों को सीज कर दिया तथा कुछ के चालान काटे। फव्वारा चैंक पर तो पुलिस ने अपना कडा रुख दिखाया तथा बाजारों से बेधडक निकल रहे बाइक सवारों को रोककर उन्हें न केवल फटकार लगायी बल्कि करीब एक दर्जन बाइकों को भी अपने कब्जे में ले लिया। बाइक सवार पुलिस की मिन्नतें करते रहे लेकिन पुलिस ने बाइक छोडने से साफ इंकार कर दिया।

इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क लगाकर चलने वालों को भी फटकार लगांते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी, पुलिस की चेकिंग को देखकर कई बाइक सवार तो वापस भाग खडे हुए। दोपहर बाद भी पुलिस ने बिना कारण सडकों पर वाहन लेकर घूम रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की वहीं पैदल चलने वालों का भी फटकार लगाते हुए घरों में ही रहने की हिदायत दी। पुलिस ने बाजारों में घूम रहे कई साइकिल सवारों को भी लाठियां फटकारकर दौडा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हडकंप मचा रहा।