पुलिस ने पत्रकार के साथ पहले की अभद्रता फिर किया फर्जी मुकदमा शराब माफियाओं पर मेहरवान बुलन्दशहर पुलिस

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : छतारी थाना क्षेत्र के पत्रकार सतीश कुमार, का कहना है कि गाँव सालाबाद में बेची जा रही अबैध शराब की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा ने मुझे धमकाया और मेरे साथ अभद्रता की और खबर चलाने के लिए मना किया गया |

लेकिन ईमानदार पत्रकार सतीश कुमार ने खबर चलाई तो थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी ने शराब माफियाओं से मिल कर मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया हैं किया यह मेरा गुनाह हैं कि अबैध शराब की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जिसकी वजह से मेरे खिलाफ रिश्वतखोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दी हैं क्या आजाद पत्रकार की आजादी को गुलाम बना रही है|

बुलन्दशहर पुलिस क्या शराब माफियाओं से डरती है बुलन्दशहर पुलिस अब सभी पत्रकार बन्धुओं ने पुलिस के खिलाफ झूठे मुकदमे में फसाने का विरोध किया और फर्जी मुकदमा का वापस लेने की मांग की और कहा कि अगर फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया|

तो जिले के सभी पत्रकार भाई बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।उधर एएसएसपी बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह ने जांच कराने की बात कही है|