सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर। सोमवार को प्रातः 05.40 बजे थाना कोतवाली नगर पुलिस व स्वॉट टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो शातिर बदमाशों को मुठभेड के उपरान्त एनपीएस पब्लिक स्कूल के पास मामन रोड से चोरी की भैंस, जनरेटर, अवैध असलहा मय कारतूस एवं एक कैंटर गाडी सहित गिरफ्तार किया गया तथा बदमाशों के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से थाना शिकारपुर पर पंजीकृत मुअसं- 222-21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 01 जनरेटर व मुअसं- 223-21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 01 भैस बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अपने दोनो फरार साथियों के साथ मिलकर बरामद जनरेटर को दिनांक 02-06-2021 की रात्रि में थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत जहांगीराबाद चुंगी के पास से चोरी किया गया था तथा दिनांक 03-06-2021 की रात्रि में बरामद भैंस को थाना शिकारपुर क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला मुफ्तीवाडा से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के भी सार्थक प्रयास किए जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता साबू पुत्र इलियाश निवासी ग्राम मूंढाखेडा थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर तथा डब्बू उर्फ हिरदेश पुत्र नरेशचन्द्र निवासी पुख्ताबाजार कस्बा व थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर बताया जा रहा है। अभियुक्तों के पास से 02 तमंचा 315 बोर मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 01 कैंटर गाडी संख्या- यूपी 13 बीटी 8005, चोरी की 01 भैंस तथा चोरी का 01 जनरेटर बरामद किए गए।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं-1031-21 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड, मुअसं- 1032-21 व 1033-21 धारा 25-27 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।