जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
दीपक वर्मा@ शामली। जिला कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल व डीजल के दामों में की गयी बढोत्तरी के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है।
जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि लाॅक डाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गयी अनुचित बढोत्तरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीडा व परेशानी बढा दी है। जहां एक तरफ देश कोरोना महामारी से लड रहा है वहीं मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। उन्होंने कहा कि मई 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी तब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रुपये प्रति लीटर व डीजल पर 3.46 रुपये प्रति लीटर था, पिछले 6 सालों में भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.78 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त बढोत्तरी करते हुए 18 हजार करोड रुपये कमा लिए लेकिन तीन माह पूर्व लगाए गए लाॅकडाउन के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढाकर मुनाफाखोरी व जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी। कच्चे तेल के भाव कम होने के बावजूद भी सरकार पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढोत्तरी कर भोले भाले नागरिकों की जेबों पर डाका डाल रही है। उन्होंने राष्ट्रपति से 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल व डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गयी बढोत्तरी को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर शहर अध्यक्ष अनुज गौतम, सुल्तान सिंह, श्यामलाल शर्मा, धर्मेन्द्र कांबोज, राजपाल पंवार, प्रवीण तरार, रामकिशोर पारचा, डा. चरणसिंह पुंडीर, ब्रहमपाल गर्ग, योगेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।